यूपी पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, वाराणसी में इस दिन होगा मतदान...

यूपी पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, वाराणसी में इस दिन होगा मतदान...

लखनऊ/भदैनी मिरर। चुनाव आयोग ने यूपी पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। चार चरणों में होने वाले चुनाव में 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। इसके बाद दूसरे चरण का 19 अप्रैल, तीसरे चरण का 26 अप्रैल और चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा।चुनाव के बाद दो मई को नतीजे आएंगे। चुनाव की तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है। पंचायती राज विभाग ने सीटवार आरक्षण का काम पूरा कर लिया है। इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद से ही यूपी में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

बता दें कि वाराणसी में 19 अप्रैल को चुनाव होगा। वहीं वाराणसी मंडल के जौनपुर में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को चुनाव होगा, चंदौली में 26 अप्रैल को, गाज़ीपुर में 29 अप्रैल को चुनाव होगा। जनपद की सीमा से सटे भदोही जनपद में 15 अप्रैल, मिर्ज़ापुर में 26 अप्रैल और सोनभद्र में 29 अप्रैल को चुनाव होगा। 


त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।