ककरमत्ता रेलवे फाटक खोलने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने DRM से की मुलाकात
वाराणसी/भदैनी मिरर। रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी प्रयागराज रेलखंड पर स्थित ककरमत्ता गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए शुक्रवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग के
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 4 को रेलवे द्वारा बंद करवा दिया गया। इसके पूर्व भी कई बार रेल प्रशासन द्वारा इस गेट को बंद करने का प्रयास किया गया था किंतु स्थानीय निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों के भारी विरोध के कारण जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य को रुकवा दिया जाता था।
इस गेट के बंद हो जाने से ककरमत्ता, मंडुवाडीह, रानीपुर, हसनपुर, श्री राम नगर कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों के लगभग 30,000 जनता जिसमें विशेषकर गरीब, मजदूर वर्ग, फेरी लगाकर सब्जी, फल, बेचने वाले ट्राली चालक तथा रिक्शा चलाने वालों के के समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा होती जा रही है। इसके अलावा इस रास्ते का एक धार्मिक महत्व भी है प्राचीन काल से प्रत्येक वर्ष हिंदू धर्म की महिलाओं द्वारा अतरगृही यात्रा का मार्ग भी है। जिसे देखते हुए आज हम कटिकर्ताओं ने इस गेट को खुलवाने या किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था करने की पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार से मांग की है। जिसपर उन्होंने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिए हैं।
वहीं डीआरएम ने बताया कि महमूरगंज-मंडुआडीह आरओबी बनने के बाद स्टेट गवर्मेंट से ये मसौदा हुआ था कि रेलवे फाटक सुरक्षा की दृष्टि से बंद किये जाएंगे। इसी क्रम में ये रेलवे फाटक भी बंद किया गया है।