हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP तो इन पदों पर सछास ने बजाया डंका...

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर ABVP तो इन पदों पर सछास ने बजाया डंका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुए हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव का परिणाम गुरुवार शाम घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष पद एबीवीपी के झोली में गया तो उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री के पद पर समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशियों का दबदबा रहा। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने विजयी प्रतिभागियों को फूल-माला से लाद दिया। प्राचार्य के शपथ दिलाने के बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा में सभी प्रत्याशियों को उनके घर छोड़ा।

एबीवीपी की विजयी प्रत्याशी हर्षिता गुप्ता ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी सछास के आयुष्मान यादव को 264 मतों से पराजित किया। हर्षिता को 1503 मत मिले। जबकि आयुष्मान को 1239 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अमन यादव, महामंत्री पर नितिन कुमार यादव और पुस्तकालय मंत्री पर शक्ति साहनी निर्वाचित हुए।


इससे पूर्व सुबह आठ कब्जे कड़ी सुरक्षा बीच मतदान शुरू हुआ। दोपहर एक बजे समाप्त हुए। 34.5 प्रतिशत मतदान ही हुआ। प्रत्याशी चुनाव के अंतिम क्षण पूरी जोर लगा हुए थे। कोई हाथ जोड़ रहा है तो दीदी, भईया बोलकर मतदाताओं को रिझाने में जुटा हुआ था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए परिसर व परिसर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे।