जौनपुर में जमीन के विवाद में चली गोली, पिता की मौत, बेटा घायल...

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थानाअंतर्गत मंगलवार की सुबह मकान में बारजा बनाने को लेकर विवाद हो गया.

जौनपुर में जमीन के विवाद में चली गोली, पिता की मौत, बेटा घायल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थानाअंतर्गत मंगलवार की सुबह मकान में बारजा बनाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए है. वहीं पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, कयार ग्राम निवासी एजाज अहमद के मकान की छत ढालने के लिए सटरिंग का काम किया जा रहा था, एजाज के दबंग पड़ोसी अरमान ने छह मई को मिस्त्री से विवाद किया था जिसका एजाज के पुत्र अब्दुल रहीम ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी और मकान की छत से पथराव किया गया, पथराव में हमलावर के दादा याक़ूब भी जख्मी हो गए थे.

वहीं इसी बात को लेकर आज सुबह करीब 9 बजे सुबह जब एजाज अपने घर से बाहर निकला तो अरमान असलहा लेकर उसपर हमलावर हो गया. उसने पहले डन्डे से वार किया फिर गोली मारकर एजाज की हत्या कर दी.  पिता को बचाने के लिए घर बाहर निकले पुत्र अब्दुल रहीम और बेटी सादिया को भी मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गया

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके से आरोपी अरमान, उसके भाई, मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू है.