लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में चार IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती
लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में चार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
UP IPS Transfer: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में चार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव ने नई पोस्टिंग पर काम संभालने के निर्देश दिए हैं. आदेश की जानकारी समस्त पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को जारी कर दी गई है.
आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर कल सोमवार शाम 6 मई को लखनऊ से आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें आईपीएस अधिकारी पीवी रामाशास्त्री, एसएन साबत, आनंद स्वरूप और एन रविंदर के नाम शामिल हैं. पीवी रामा शास्त्री को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाओं का प्रभार दिया गया है.
जानें- किसे कहां मिली तैनाती
साल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पीवी रामा शास्त्री अब तक पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत थे, जिसके बाद अब उन्हें डीजी कारागार बना दिया गया है. ये ज़िम्मेदारी अब तक आईपीएस अधिकारी एसएन साबत संभाल रहे थे. नए आदेश में एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का चार्ज दे दिया गया है.
आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है. इनके अलावा चौथे अधिकारी डॉ एन रविंदर डीजी अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय और केजीएसओ का अतिरिक्त प्रभार सँभाल रहे थे उन्हें अब से अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक केजीएसओ बना दिया गया है. चारों अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती ज्वाइन करने और पदभार संभालने की जानकारी देने के आदेश दिए गए हैं.