थम गया चुनाव प्रचार का शोर, वाराणसी सहित 13 लोकसभा सीट पर होंगे सातवें चरण में चुनाव...

लोकसभा निर्वाचन के सातवें और अंतिम चरण के मतदान को लेकर आज गुरुवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम गया. सातवें चरण में 13 लोकसभा सीट और दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा सीट पर उप निर्वाचन होना है.

लखनऊ, भदैनी मिरर। लोकसभा निर्वाचन के सातवें और अंतिम चरण के मतदान को लेकर आज गुरुवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम गया. सातवें चरण में 13 लोकसभा सीट और दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा सीट पर उप निर्वाचन होना है. यूपी के वर्ष 2022 के विधानसभा सीट दुद्धी से भाजपा उम्मीदवार राम दुलार गोंड निर्वाचित हुए थे. इसके ऊपर एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म मामले में 25 साल की सजा और 10 लाख रुपए के जुर्माना होने के बाद  सदस्यता रद्द हुई थी और यह सीट रिक्त हो गया था. इन सीटों पर 1 जून शनिवार को मतदान होगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातवें चरण में प्रदेश के 11 जिलों में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जिसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अ0जा0), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रावटसगंज (अ0जा0) तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी (अ0ज0जा0) की सीट पर चुनाव होगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं. वहीं, सोनभद्र जनपद की दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.