वाराणसी: लोकसभा चुनाव के लिए 25 जोन में बंटा 2654 बूथ, तैनात हुए 12000 जवान 512 बूथ है क्रिटिकल...
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सेन, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम ने मतदान में लगे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को ब्रीफ किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सेन, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल व जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम ने मतदान में लगे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को ब्रीफ किया. वाराणसी कमिश्नरेट में लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और चन्दौली (आंशिक) में 1 जून को मतदान होगा. मतदान ड्यूटी में 12000 अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. मतदान क्षेत्र को 25 जोन व 188 सेक्टर में बाँटकर जोनल, सेक्टर, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किये गए है.
512 बूथ है क्रिटिकल
जनपद वाराणसी में 1034 मतदान केन्द्रों के 2654 बूथों पर मतदान होगा. 158 मतदान केन्द्र के 512 बूथ क्रिटिकल के रूप में चिन्हित किए गए है. क्रिटिकल मतदान क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल व पुलिस की 54 क्यूआरटी भ्रमणशील रहेगी. निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए 63 फ्लाइंग स्क्वाड, 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी संवेदनशील केन्द्रों पर केन्द्रीय बल की तैनाती रहेगी.
निजी और सार्वजनिक वाहन पर प्रतिबंध नहीं
पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन सार्वजनिक व निजी वाहन संचालन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा. मतदाता अपने निजी वाहन से मतदान केन्द्र जा सकते है. दण्ड प्रक्रिया के धारा 144 के प्रभावी होने के कारण मतदान केन्द्रों के बाहर 5 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. बूथ के अन्दर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा. सुरक्षा प्रदत्त व्यक्ति बूथ के भीतर अपने सुरक्षाकर्मी को नहीं ले जा सकेंगे. बूथ ड्यूटी में लगे पुलिस बल, पीठासीन अधिकारी/मतदान स्टाफ, मतदाताओं एवं मतदान एजेंण्टो के प्रति विनम्र, शिष्ट एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखेंगें. पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान हर कार्य अत्यधिक सतर्कता, शालीनता, निष्पक्षता एवं विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करेंगे।