प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर में घुसा सीवर का पानी, भक्तों में आक्रोश...
वाराणसी/भदैनी मिरर। शहर में चारों ओर विकास कार्य जारी है। इसके बाद भी सीवर समस्या खत्म होने का नाम नहीं ही रही। जो जलकल विभाग और नगर निगम कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रही है। बुधवार की सुबह दुर्गाकुंड के समीप स्थित प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर में सीवर का पानी घुस गया। जिसके कारण हनुमत लला का विग्रह गंदे पानी मे डूब गया। गंदे पानी के कारण पूजन अर्चन में भी परेशानियां हो रही हैं।
प्रधान पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र ने बताया कि सीवर का पानी गर्भगृह में भर जाने के कारण भोर में होने वाला श्रृंगार और आरती नहीं हो सकी। भगवान की आरती एवं सांकेतिक श्रृंगार किया। उन्होंने बताया कि मंदिर के सेवादारों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी पानी नहीं निकाला जा सका है।
बता दें कि इसको लेकर मंदिर में आने वाले भक्तों में काफी रोष है। भक्तों ने नगर निगम और जलकल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। नियमित दर्शन करने वाले भक्तों का कहना था कि मंदिर के गर्भ गृह में सीवर का पानी चला गया और उसकी वजह से भगवान की आरती एवं श्रृंगार नहीं हो सका। यह बहुत ही शर्मनाक है।