आधा वेतन मिलने से क्षुब्ध डीआरडीओ कोविड़ अस्पताल के कर्मचारियों ने दिया धरना, अधिकारियों ने समझाया...
वाराणसी,भदैनी मिरर। आधे वेतन मिलने से क्षुब्ध आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने रविवार सुबह बीएचयू में डीआरडीओ द्वारा बनाये गए पंडित राजन मिश्र कोविड़ अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया एक महीने पूरे होने के बाद भी कुछ के वेतन नहीं मिले है तो कुछ लोगों के आधे वेतन ही दिए गए है, पूछने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। आरोप है कि ज्वाइनिंग के वक्त 18 हजार सैलरी देने की बात कही गई थी, पर अब काटकर 9 हजार दिये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी देर रात ही कामकाज छोड़कर डीआरडीओ अस्पताल के प्रवेश द्वार पर आकर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि दिन रात काम करने के बाद भी मानदेय पूरा नही दिया जा रहा है। इसका विरोध करने पर कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया।
कर्मचारियों का आरोप है कि जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो हमें अस्पताल के अंदर जाने से रोक दिया गया जिस पर हमने कारण पूछा तो हमे घर जाने के बोल दिया गया और कहा गया कि काम नहीं है। धरना दे रहे कर्मचारी शिव कुमार ने कहा कि हमसे 30 दिन का काम लेकर 26 दिन का ही वेतन दिया जाता है और हमारे साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है।
सूचना पाकर मौके पर बीएचयू प्राक्टोरियोल बोर्ड सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआरडीओ अस्पताल के बाहर कर्मचारियों को समझाया गया।