ट्रांसफर पोस्टिंग: 8 इंस्पेक्टर और 3 Sub-Inspector के बदले कार्यक्षेत्र, जाने किसे क्या मिली जिम्मेदारी

ट्रांसफर पोस्टिंग: 8 इंस्पेक्टर और 3 Sub-Inspector के बदले कार्यक्षेत्र, जाने किसे क्या मिली जिम्मेदारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। SP देहात अमित वर्मा ने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पांच थानों पर थाना प्रभारियों की नियुक्ति की है। गुरुवार की रात पुलिस ऑफिस देहात से जारी गस्ती के मुताबिक, गैर जिले से तबादला होकर आए इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्र को रोहनिया थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक मुन्ना राम फूलपुर थाना प्रभारी बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह की चोलापुर थाना प्रभारी के रूप में तैनाती हुई है।निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को बड़ागांव थाने का चार्ज मिला है। फूलपुर थाने का काम देख रहे इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह अब सिंधौरा थाना प्रभारी बनाए गए हैं। 

इनका भी कार्यक्षेत्र बदला

SP देहात अमित वर्मा ने इंस्पेक्टर रामबाबू पटेल को प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ और नारकोटिक्स का चार्ज दिया है। पुलिस लाइन में पड़े इंस्पेक्टर अब्दुल वसीम को जनशिकायत और IGRS का प्रभारी बनाया गया है। रोहनिया थाने का काम देख रहे इंस्पेक्टर हरीनाथ प्रसाद भारती को DCRB, चिल्ड्रन मिसिंग सेल, मिसिंग पर्सन सेल, पासपोर्ट सेल और HS सेल का चार्ज मिला है। चौबेपुर थाने के सेकंड अफसर दरोगा मनीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच देहात का स्वाट प्रभारी बनाया गया है। थाना सिंधौरा के सेकंड अफसर दरोगा इमरान खान अब मीडिया सेल देहात का काम देखेंगे। चौबेपुर थाने में पड़े SI बैजनाथ सिंह को कैथी चौकी इंचार्ज बनाया गया है।