BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश ने ममता सरकार को घेरा, बोले- बंगाल  में कानून नाम की कोई चीज नहीं, सीबीआई जांच के बाद मिलेगा हिंसा पीड़ितों को न्याय...

BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश ने ममता सरकार को घेरा, बोले- बंगाल  में कानून नाम की कोई चीज नहीं, सीबीआई जांच के बाद मिलेगा हिंसा पीड़ितों को न्याय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए लोकतंत्र के स्तंभ न्यायपालिका और कार्यपालिका का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, 'TMC के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सिर्फ ममता बनर्जी ही सब कुछ हैं। वह ममता बनर्जी को भगवान मानते हैं और उनके शब्दों को भारत का संविधान मानते हैं। इसलिए पश्चिम बंगाल में कानून का शासन नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा की गई हिंसा, रेप और हत्या के मामलों की सीबीआई जांच के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का हम स्वागत करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में कानून के शासन की स्थापना होगी। पीड़ित लोगों को न्याय मिलेगा'।


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद 60 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई- 'कितनी बहनों के साथ रेप हुआ, मैं उसकी संख्या तक नहीं गिना सकता। हां, मैं कुछ ऐसी बहनों को जानता हूं जो रेप का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने इसलिए नहीं गई क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति या बच्चे की हत्या हो जाएगी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, रेप और घर जला देना सामान्य सी बात थी। जिन लोगों पर टीएमसी के गुंडों ने अत्याचार किया है, अब उन्हें सरकार मुआवजा देगी। यह कलकत्ता हाईकोर्ट का एक क्रांतिकारी आदेश है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के राज्य पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। बंगाल के नेता भी लोकतंत्र और उसके अंतर्गत आने वाली संस्थाओं का सम्मान नहीं करते हैं'।


सीबीआई जांच की मॉनिटरिंग हाईकोर्ट करेगा


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रकरण की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग हाईकोर्ट द्वारा की जाएगी। कोई यह भी आरोप नहीं लगा सकता है कि सीबीआई राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ने अफगानिस्तान के हालात पर कहा कि तालिबान का जो रिकॉर्ड है वह बेहद ही हिंसक, अलोकतांत्रिक और अमानवीय है। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह बंदूक के बल पर राज करना चाहते हैं। यह अफगानिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। समय आ गया है कि अब पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से लड़ना चाहिए।

सीएम ने माफियाओं के सफाया के संकल्प को पूरा किया

कैलाश विजयवर्गीय वाराणसी आते ही सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह हर साल सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। पिछले साल कोविड-19 की वजह से बाबा के दरबार में हाजिरी नहीं लगा पाए थे। विश्वनाथ धाम देखकर वह भाव विभोर हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में बाबा दरबार के लिए जो काम हो रहा है वह कल्पना से परे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के कार्यकाल में जैसी अराजकता और असुरक्षित माहौल था, अब वैसा कुछ भी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने माफियाओं का सफाया करने का जो संकल्प लिया था, उस पर वह खरे उतरकर एक सुरक्षित माहौल दे रहे हैं।