कोर्ट के आदेश पर मुकदमा: कपड़ा व्यवसायी से लिए 1 करोड़ 85 लाख उधार, देने में की आनाकानी और धमकी तो चेतगंज में दर्ज हुई FIR

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा: कपड़ा व्यवसायी से लिए 1 करोड़ 85 लाख उधार, देने में की आनाकानी और धमकी तो चेतगंज में दर्ज हुई FIR

वाराणसी, भदैनी मिरर।  परिचितों को दिये करोड़ो रूपये उधर वापस मांगने पर कपड़ा व्यवसायी को मिली जान से मारने की धमकी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से क्षुब्ध व्यवसायी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। दरअसल भेलूपुर थाना अंतर्गत नवाबगंज निवासी शेख अंबर ने बताया कि वह कपड़ों का व्यापार करते हैं। चौक क्षेत्र के सदानंद बाजार निवासी जमाल अख्तर, अब्दुल्ला नासिर और जाहिद इमरान भी कपड़ों का व्यापार करने के कारण उनके परिचित हैं। 

तीनों भाइयों ने उनसे व्यापार के सिलसिले में 1 करोड़ 85 लाख रुपए उधार लिए थे। पैसा दिए हुए एक लंबा समय बीत गया और तीनों पैसे वापस देने के नाम पर चुप्पी साधे हुए थे तो उन्होंने उनसे बात की। बीते 10 मई को तीनों भाइयों ने उन्हें 1 करोड़ 85 लाख रुपए के 3 चेक दिए। बैंक में तीनों चेक जमा करने पर कहा गया कि भुगतान नहीं हो सकता है। इस पर शेख अंबर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से तीनों भाइयों को नोटिस भेजी।


जिसके बाद नोटिस से नाराज होकर तीनों भाई 6 जून को शेख सलीम फाटक स्थित उनकी दुकान आए। तीनों ने उन्हें धमकाया कि अपना पैसा भूल जाओ। साथ ही तीनों का कहना था कि उनके संबंध कुख्यात अपराधियों से हैं। अगर अब नोटिस दी या पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार को खत्म करा देंगे। 

इसके बाद भी तीनों भाई लगातार उन्हें धमकी देकर अपना पैसा भूल जाने को कहते रहे। शेख अंबर ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत चेतगंज थाने से लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने अदालत में न्याय की गुहार लगाई तो मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश पुलिस को मिला। उधर, चेतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।