गर्भवती बकरी को मार डाला: मालकिन ने विरोध जताया तो जानमाल की धमकी दी, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी,भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अषाढ़ गांव में खेत की फसल चरने पर बाप-बेटे ने एक गर्भवती बकरी की मार-मारकर हत्या कर दी। बकरी की मालकिन ने जब विरोध जताया तो उसे भी जानमाल की धमकी दी। घटना के विरोध में महिला ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
बताया जा रहा कि अषाढ़ गांव निवासी जय कुमार की पत्नी मालती देवी अपनी गर्भवती बकरी को घर के समीप नलकूप की नाली की घास चरने के लिए खूंटे से बांधी हुई थी। घास चरने के दौरान ही बकरी ने समीप के खेत की थोड़ी सी धान खा ली। इसे लेकर खेत के मालिक लक्ष्मण और उसके बेटे रवि शंकर ने गुस्से में बकरी को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। दोनों ने यह भी नहीं देखा कि बकरी गर्भवती है।
मालती देवी के अनुसार बकरी की मौत के बाद जब उन्होंने विरोध जताया तो दोनों बाप-बेटे उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। दोनों ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी है।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मालती देवी की तहरीर के आधार पर बाप-बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच में सामने आए तथ्य के आधार पर बाप-बेटे के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मालती देवी को समझाया गया है कि वह अपने घर में निश्चिंत होकर रहें। किसी तरह की कोई बात हो तो तत्काल 112 नंबर या उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल कर तत्काल सूचना दें। पुलिस उनकी मदद के लिए हर हाल में पहुंचेगी।