BHU: कुलपति आवास के सामने BAMS के जूनियर चिकित्सकों ने दिया धरना, की यह मांग...

BHU: कुलपति आवास के सामने BAMS के जूनियर चिकित्सकों ने दिया धरना, की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के जूनियर डॉक्टरों ने कुलपति आवास पर सोमवार को धरना दिया। इस दौरान उन्होंने पीजी में सीट बढ़ाये जाने की मांग करते हुए बताया की लगभग 2 सालों से पीजी की सीट के लिए लिखित पत्र विभिन्न विभागों, कुलपति, डायरेक्टर और डीन को दिया गया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय, सीसीआईएम, आयुष मंत्रालय को भी पत्र भेजा। हमें कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सिर्फ हम लोगों को आश्वासन ही मिलता रहा। जिससे क्षुब्ध होकर आज हमें  धरने पर बैठना पड़। 

वहीं छात्र-छात्राओं ने यह भी बताया कि आयुर्वेद फैकल्टी में अध्यापकों की संख्या 121 है और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों की संख्या महज 48 है। यह भला कहां से न्यायसंगत है। शिक्षक और छात्र अनुपात को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएशन में सीट बढ़ाया जाना उचित होगा। एमबीबीएस के छात्रों के लिए एमडी-एमएस की सीटें समय-समय पर बढ़ाई जाती रहती हैं तो आयुर्वेद फैकल्टी के बीएएमएस के छात्रों के हितों की अनदेखी क्यों की जा रही है। हम सभी भी तो काशी हिंदू विश्वविद्यालय की जग विख्यात फैकल्टी के ही छात्र-छात्राएं हैं।

धरनारत छात्रों का आरोप है कि मीडिया में छपी खबर के अनुसार मार्च तक सीट बढ़ाने का दावा था बावजूद अगस्त चल रहा दावा बस दावा ही रह गया। वहीं धरनास्थल पर जिम्मेदारों का आना जाना लगा हुआ है और छात्रों को मनाने का प्रयास जारी है। लेकिन छात्र अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।