मंत्री अनिल राजभर बोले कोरोना कर्फ्यू में गरीबों को लेकर योगी सरकार गंभीर, सभी को पहुंचेगी मदद...

मंत्री अनिल राजभर बोले कोरोना कर्फ्यू में गरीबों को लेकर योगी सरकार गंभीर, सभी को पहुंचेगी मदद...

कोरोना कर्फ्यू में रेहड़ी- पटरी व्यवसाइयों की मदद करेगी योगी सरकार - मंत्री अनिल राजभर


वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी। अनिल राजभर ने कहा कि पिछले लॉकडाउन में भी योगी सरकार ने बेहतर किया था, हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया था और सबको सरकारी मदद पहुंचाई गई थी, जिसका पूरे देश में सराहना की गई।


मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि जब कर्फ्यू लगता है तो सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने खाने वालों को होती है। ऐसे लोगों के सामने रोजी-रोजगार की समस्याएं पैदा हो रही है। सरकार ने उसको भी ध्यान में रखा है और पिछली बार की तरह ही लगातार तीन महीने तक मुफ्त में राशन देने जा रही है। भरण-पोषण के लिए सरकार ने 1 हजार रुपये तक की मदद करने का भी फैसला लिया है। 

मंत्री अनील राजभर ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनका भी अविलंब नया राशन कार्ड बनाकर उन लोगों को भी लाभ पहुंचाने का सरकार ने फैसला लिया है। इसके अलावा जनपद के मल्लाह, मोची, माली और नाई समाज के लोगों को भी 1 हजार रुपये की मदद करने का फैसला सरकार ने लिया है। 


उन्होंनो बताया कि नगर निगम में 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। सरकार ने यह भी फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश के जो जनपद बच गए हैं वहां भी कल से 18 प्लस को लोगों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के निर्देशन में पूरा प्रदेश बेहतर तरीके से कोविड 19 का सामना कर रहा है, और इसके बेहतर परिणाम भी मिले हैं, जिसकी प्रशंसा देश-विदेशों में भी हो रही है। 


उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 24 मई तक मरीजों की संख्या में और कमी आएगी। इस चुनौती का सामना और बेहतर तरीके से करते हुए योगी सरकार प्रदेश के महौल को सामान्य बनाने के तरफ अग्रसर हैं।