CP की पुलिसकर्मियों को दो टूक: श्रद्धालुओं से न हो दुर्व्यवहार, उनके समस्या का करें समाधान, दर्शन के पहले पढ़ लें निर्देश...

CP की पुलिसकर्मियों को दो टूक: श्रद्धालुओं से न हो दुर्व्यवहार, उनके समस्या का करें समाधान, दर्शन के पहले पढ़ लें निर्देश...


वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण के पहले दिन भ्रमण के बाद महीने भर के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को यातायात पुलिस लाइन्स में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने विशेष प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हर हाल में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। पिछले वर्षों में सावन में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) ने विशेष प्रशिक्षण दिया ताकि पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें और श्रद्धालुओं को आने वाली समस्याओं का सुगमतापुर्वक समाधान भी करें। सीपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान सीपी ने कहा कि मंदिर प्रशासन के तरफ से किये जा रहे प्रचार प्रसार (एनाउन्समेंट) में दक्षिणी भाषा का भी प्रयोग किया जाए जिससे दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके। 

इन सामानों को लेकर न जाये मंदिर


श्रद्धालु कोई भी इलेक्ट्रानिक गैजेट अपने साथ लेकर न आएं।

कोई भी ज्वनलशील पदार्थ और माचिस अपनी जेब में न रखें।

प्लास्टिक के डिब्बे में दूध या जल लेकर न आएं।

कोई भी समस्या हो तो मंदिर में बने हेल्पडेस्क पर जाएं।

दर्शन-पूजन के बाद सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थान पर न जाएं।

गंगा में स्नान के दौरान बैरिकेडिंग से आगे गहरे पानी में न जाएं।

चारपहिया वाहन से गोदौलिया की ओर न आएं और मैदागिन से चौक की ओर न जाएं।


कहीं भी कोई लावारिस सामान दिखे तो तत्काल पुलिस को बताएं।


यह है महानगर क्षेत्र का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान-


आगामी 25 जुलाई से शुरु होकर आगामी 22 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास में शिवभक्तों के आवागमन को देखते हुए रुट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने दी।


मैदागिन से चौक होते हुये गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनो को मैदागिन से आगे नही जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक मैदागिन चौराहे से लहुराबीर, मलदहिया की ओर तथा लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ जा सकेगा।

लक्सा की तरफ से आने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियो को लक्सा थाने से आगे नही जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक गुरूबाग से कमच्छा की ओर तथा लक्सा से बेनिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा।  

लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को बेनिया तिराहे से आगे जाने नही दिया जायेगा। यह ट्रैफिक बेनियाबाग वाया औरंगाबाद पुलिस चौकी से लक्सा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहे से आगे नही जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जायेगा।


भेलूपुर थाने से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को तीलभाण्डेश्वर से आगे नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को अस्सी तथा भेलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा। 

 
यह क्षेत्र है वाहन प्रतिबंधित 


मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तथा इसी प्रकार रामापुरा,  गोदौलिया से मैदागिन तक सम्पूर्ण मंदिर मार्ग श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को रात्रि 8 बजे से मंगलवार को प्रातः 8 बजे तक नो-व्हेकिल जोन घोषित किया गया है। जिसके तहत मैदागिन से गोदौलिया, रामापुरा तक तथा रामापुरा से गोदौलिया हो कर मैदागिन तक किसी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन को नही जाने दिया जायेगा। यह मार्ग केवल पैदल यात्रियों के आने जाने हेतु मुक्त रखा जायेगा। जिससे कि श्रावण मेला के अवसर पर महानगर वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच कोविड-19 प्रोटोकाल के दिशा निर्देशो का पालन कराया जा सके।