उत्तराखंड में बस हादसे में 36 यात्रियों की मौत, CM पुष्कर धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सल्ट तहसील के मारचूला क्षेत्र के पास कूपी गांव के समीप रानीखेत जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई।

उत्तराखंड में बस हादसे में 36 यात्रियों की मौत, CM पुष्कर धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सल्ट तहसील के मारचूला क्षेत्र के पास कूपी गांव के समीप रानीखेत जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि जिस खाई में बस गिरी है, उसकी गहराई लगभग 100 मीटर से अधिक है।

इस घटना में अब तक 36 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है और 20 लोग घायल बताए जा रहे है। इस बस में कुल 40 यात्री सवार थे। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO प्रवर्तन को भी निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में एक यात्री बस खाई में गिर गई, जिसमें 45 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर SSP अल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस टीम भी पहुंची।

कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने पुष्टि की है कि मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर घायलों को एम्स भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का रामनगर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने जानकारी दी कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दी गई हैं। एसडीएम और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को तेजी से अंजाम देना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पांच यात्रियों की मौत की सूचना है, लेकिन सही आंकड़े रेस्क्यू के बाद ही सामने आएंगे।