वाराणसी: होटल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का मलबा दरकने से मजदूर दबे, एक के मौत की खबर

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित पानी टंकी के सामने होटल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. मिट्टी के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत की खबर है तो दो ही हालत नाजुक है.

वाराणसी: होटल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का मलबा दरकने से मजदूर दबे, एक के मौत की खबर

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर पानी टंकी के सामने होटल निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. अंडरग्राउंड के लिए मिट्टी की ख़ुदाई के दौरान मिट्टी का मलबा दरकने से आधा दर्जन मजदूर दब गए है. मजदूरों के साथी फसे मज़दूरों को निकाला है. एक मजदूर की दर्दनाक मौत की भी खबर है. बबलू नामक मजदूर के मौत ही खबर है. दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. मौके पर भेलूपुर पुलिस मौजूद है.

सभी मजदूर मिर्जापुर जिले के कौवासाथ गांव के निवासी थे और आज ही ठेकेदार अरुण तिवारी, जो टेंगरा मोड़ का रहने वाला है, ने उन्हें काम के लिए बुलाया था। जहां मजदूर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, वह जगह काफी गीली थी और लगभग 10 फीट ऊंची मिट्टी की दीवार थी। दीवार को सीधा करते समय करीब 12 फीट दूरी तक मिट्टी भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे मजदूर दब गए।

इस हादसे में 25 वर्षीय बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता मुन्नालाल (45) और प्रकाश (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायल मजदूरों में मनोज, विनोद, यूथ, सूबेदार, राजू, टिंकू और राजकुमार को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद ठेकेदार अरुण तिवारी मौके से फरार हो गया। भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर राहत कार्य में जुटे है.