मंत्री नीलकंठ तिवारी ने 300 घरों के लिए मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यास, जनता की समस्या सुन निस्तारण का दिया निर्देश...

Minister Neelkanth Tiwari laid the foundation stone of mini tube wells for 300 houses. मंत्री नीलकंठ तिवारी ने 300 घरों के लिए मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यास, जनता की समस्या सुन निस्तारण का दिया निर्देश...

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने 300 घरों के लिए मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यास, जनता की समस्या सुन निस्तारण का दिया निर्देश...
मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास करते मंत्री नीलकंठ तिवारी व अन्य।

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पियरीकला वार्ड में 24.78 लाख रुपये लागत से मिनी ट्यूबवेल के अधिष्ठापन कार्य का शिलान्यास किया। इस मिनी ट्यूबवेल से 300 घरों को शुद्ध पानी पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस धनराशि को मंत्री ने अपने विधायक निधि से स्वीकृत किया है। उन्होंने इस मौके पर मौजूद जलनिगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर मिनी ट्यूबवेल को तत्काल क्रियाशील कराएं, ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ तत्काल मिलना प्रारंभ हो जाए।

जनता की सुनी समस्या

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शिलान्यास के बाद क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी। संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इस दौरान क्षेत्र के लोगों को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के उपलक्ष्य में बाबा विश्वनाथ का प्रसाद एवं श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के महात्म्य से संबंधित पुस्तक का क्षेत्रवासियों को वितरित एवं उपलब्ध कराया।

इस दौरान भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डॉ. आलोक श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष गोपाल जी, आत्मा विशेस्वर सहित मंडल एवं वार्ड के पदाधिकारीगण, भाजपा  के पूर्व पार्षद प्रत्याशीगण एवं नामित पार्षद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।