इंस्पेक्टर का दोस्त 41 लाख रूपये लूट मामले में महाराष्ट्र से गिरफ्तार, CM का खुद को बताता था ओएसडी
इंस्पेक्टर का दोस्त धर्मेंद्र चौबे पहड़िया के एक अपार्टमेंट से 41 लाख रूपये लूट मामले में महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पहड़िया (सारनाथ) के रुद्रा हाइट्स अपार्टमेन्ट में जुआ खेल रहे व्यापारियों से कार्रवाई का भय दिखाकर 41 लाख रुपए लूट मामले में खुद को सीएम का ओएसडी बताने वाले निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता का दोस्त चौबेपुर निवासी धर्मेंद्र चौबे उर्फ पिंटू को कैंट पुलिस ने महाराष्ट्र से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस टीम उसे लेकर वाराणसी आ रही है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पिछले दिनों इस प्रकरण की जांच सारनाथ से ट्रांसफर कर थानाध्यक्ष कैंट राजकुमार शर्मा पुलिस को दी गई थी.
बीते 7- 8 नवंबर की रात रुद्रा हाइट्स अपार्टमेन्ट में हाइप्रोफाइल जुआ हो रहा था. इसी बीच इंस्पेक्टर सारनाथ परमहंस गुप्ता अपने दोस्त धर्मेंद्र चौबे के साथ अपार्टमेंट में पहुंचा. आरोप है कि धर्मेंद्र चौबे खुद को सीएम का ओएसडी बताकर कड़ी कार्रवाई का भय दिखाकर पैसे समेट ले गए. इंस्पेक्टर और उसके दोस्त का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए. पुलिस जांच शुरू की लेकिन कोई बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचा. जिसके बाद सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर 14 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई.
पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
खुद को सीएम का ओएसडी बताने वाले धर्मेंद्र चौबे की 41 लाख रूपये लूट मामले गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ करेगी. पूछताछ में यह खुलासा हो सकता है कि आखिर उस दिन जुए की फड़ पर कौन-कौन और कितने व्यापारी थे.
यह भी खुलासा हो सकता है कि इतनी बड़ी रकम वहां होने की जानकारी कैसे हुई और किसकी इतनी बड़ी रकम थी.
पुलिस यह भी जानने की कोशिश करेगी कि क्या यह इसके पहले भी ऐसे कामों को अंजाम दे चुके है या यह पहला मामला था.