रामनगर थाना जा पहुंचे DCP- अपराध समीक्षा कर बोले क्षेत्र में बढ़ाएं पुलिस पिकेट, पेंडिंग विवेचनाओं का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण...
पुलिस आयुक्त (CP) ए सतीश गणेश (A Satish Ganesh) के निर्देश के बाद पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन (kashi Zone) अमित कुमार बुधवार की दोपहर अचानक रामनगर थाने जा पहुंचे। डीसीपी के थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार बुधवार को रामनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह थाने को चारों तरफ घूमकर देखा। उसके बाद मालखाना, थाना कार्यालय, बैरक के अलावा महिला हेल्पडेस्क को देखा।
इस दौरान डीसीपी ने अपराध रजिस्टर और महिला हेल्पडेस्क की शिकायत रजिस्टर को देखा। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी से समय-समय पर पीड़ित महिलाओं से फीडबैक लेने का निर्देश दिया, कहा कि किसी भी हाल में महिला संबंधित मामलें लंबित न रखें जाए। आगामी त्यौहारों और बदलते मौसम को देखते हुए थाना परिसर की समुचित साफ-सफाई रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने प्रभारी निरीक्षक रामनगर से पेंडिंग विवेचनाओं की जानकारी हासिल करते हुए क्षेत्राधिकारी कोतवाली को निर्देशित किया कि समय-समय पर ओर्दली रुम (OR) लेकर समय से गुणवत्तापूर्ण मुकदमों का निस्तारण करवाएं। इस दौरान उन्होंने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए न्यायलय से निर्गत नॉन बेलेबल वारंट (NBW) और वसूली वारंट का शत-प्रतिशत अनुपाल सुनिश्चित कराये जाने पर जोर दिया। कहा कि पीकेट और बीट स्तर पर प्रभावी रूप से क्षेत्र में गश्त किया जाए।