निकाली गई जागरुकता स्कूटी रैली, महिलाओं ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा...

वाराणसी में रविवार को राम जन्मभूमि तीर्थ न्याय की ओर से जन जागरण अभियान के क्रम में महिलाओं द्वारा स्कूटर रैली

निकाली गई जागरुकता स्कूटी रैली, महिलाओं ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा...

वाराणसी भदैनी मिरर। वाराणसी में रविवार को राम जन्मभूमि तीर्थ न्याय की ओर से जन जागरण अभियान के क्रम में महिलाओं द्वारा स्कूटर रैली निकाली गई रैली का नेतृत्व प्रांत अभियान प्रमुख डॉ रंजना श्रीवास्तव ने किया। रैली का प्रारंभ मंगलाचरण आरती के साथ हुआ जिसमें भगवान राम के चित्र के साथ अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही  मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मंदिर की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु आयोजित किया गया था ।

 इस रैली में एक भी हिंदू छूटा अध्यात्मिक चक्र टूटा इस आधा अवधारणा को ध्यान में रखते हुए श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान जो 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुनिश्चित है इस परिपेक्ष में महिलाओं द्वारा स्कूटर रैली लंका स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संपूर्णानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई इस रैली में मुख्य रूप से दुर्गा पाण्डेय कविता मालवीय निर्मला पटेल डॉ भारती मिश्रा नेहा दूबे  सारिका कुसुम सरोज नर्मदा चौरसिया मोनिका रीता प्रीति जायसवाल रचना अग्रवाल नीलू चतुर्वेदी आनंद प्रभा ममता पांडे अंजु सिंह आदि महिलाओं की सहभागिता रही।