सुविधाओं से लैस होगा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस मुख्यालय, एक छत के नीचे मिलेंगे उच्चाधिकारी, देखें कैसा होगा लुक...
Varanasi-Commissionerate-Police-Headquarters-will-be-equipped-with-facilities-high-officials-will-meet-under-one-roof सुविधाओं से लैस होगा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस मुख्यालय, एक छत के नीचे मिलेंगे उच्चाधिकारी, देखें कैसा होगा लुक...
वाराणसी,भदैनी मिरर। नए साल की शुरुआत के साथ ही वाराणसी कमिश्नरेट के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नए भवन को काशी की आर्किटेक्चरल संस्कृति को ध्यान में रखकर प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने गुरुवार को बताया कि कमिश्नरेट के नए भवनों के निर्माण के लिए शासन स्तर से PAN को संस्था नामित किया गया है। PAN के इंजीनियरों और आर्किटेक्ट के साथ अब तक 4 बार विस्तृत बैठक कर कार्यालय के भवनों के नक्शे पर सहमति बनाई गई है। उन्हें कहा गया है कि वह जल्द से जल्द DPR तैयार करें। इस संबंध में PAN के CMD को पत्र भेज दिया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही DPR तैयार हो जाएगी तो उस पर शासन स्तर से मुहर लगते ही निर्माण कार्य के लिए पैसा स्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इन सबके अलावा कमिश्नरेट के ऑफीसर्स के आवास के लिए भी जल्द ही रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।
नए भवन की विशेषता
सीपी ने भदैनी मिरर से बताया कि ग्राउंड फ्लोर के अलावा 5 फ्लोर कमिश्नरेट भवन में होंगे। जिसमें कांफ्रेंस रूम्स, जन मिलन कक्ष, पुलिस आयुक्त कक्ष के अलावा दोनों एडिशनल सीपी दफ्तर इस बिल्डिंग में होगा। इस ही ऑफिस में DCP मुख्यालय एवं डीसीपी क्राइम मुख्यालय, क्राइम अगेंस्ट वीमेन की नोडल अफसर कार्यालय, ट्रैफिक विंग, क्राइम विंग और इंटेलिजेंस विंग कार्यलय, इंग्लिश आफिस, एकाउंट्स ब्रांच एवं RI पुलिस कार्यालय, फर्स्ट एड मेडिकल रूम,फायर सर्विस के CFO, अत्याधुनिक प्रेस इंटरेक्शन सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस जगह होगा नया भवन
पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भवन पुलिस लाइन के सामने पीएमटी वर्कशॉप में 3064 वर्ग मीटर जमीन में बनेगा। कमिश्नेट के बहुमंजिला भवन में विभिन्न न्यायालय के लिए अलग-अलग कोर्ट रूम बनेंगे। यह बिल्डिंग पब्लिक फ्रेंडली और मल्टी यूटिलिटी फीचर्स से लैस होगी। पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन का कार्यालय मच्छोदरी में 14,500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनेगा। पुलिस कमिश्नरेट और काशी जोन के कार्यालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। वही, कमिश्नरेट के वरुणा जोन का कार्यालय पूर्व के एसएसपी ऑफिस से ही संचालित होगा।