तीन दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे है राष्ट्रपति, कर सकते है काशी विश्वनाथ माँ गंगा का दर्शन-पूजन, तैयारियां युद्धस्तर पर...
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपने तीन दिवसीय दौरे पर 13 मार्च को काशी पहुंच रहे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवानी की तैयारियां युद्धस्तर पर है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दूरभाष से प्राप्त सूचना के तहत महामहिम राष्ट्रपति वाराणसी प्रवास के दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करेंगे तथा गंगा आरती देखेंगे। महामहिम के आवागमन के रूट, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवास व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। कमिश्नर ने शहर में बेहतर साफ-सफाई, सड़कों को चुस्त-दुरुस्त करने व समुचित लाइटिंग कराने के भी निर्देश दिए। उधर सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की मरम्मत शुरु कर दी है।
बैठक में वीसी वीडीए, नगर आयुक्त, पुलिस विभाग के अधिकारी, एयरपोर्ट बाबतपुर, डीएलडब्ल्यू, पीडब्ल्यूडी, हाइडिल, प्रशासन, टूरिज्म आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।