मंत्री अनिल राजभर ने लिया वैक्सीन का पहला डोज, बोले टीका उत्सव में आप भी करें भाग...
वाराणसी/भदैनी मिरर। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने शनिवार को शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव में अपनी बारी आने पर आज स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस दौरान मंत्री ने कहा कि भारत में बनी कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन के लिए पात्र व्यक्ति आगे आकर अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराये।
साथ ही उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में कोविड नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में कार्ययोजना बनी है जिस पर विभागों के द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले लोग अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए अपनी जांच कराए या कुछ दिन घर मे ही रहे।
उन्होंने अपील किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होने वाले टीका उत्सव में जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाकर, इस महामारी को मात देने में सरकार का सहयोग करें।