सिगरा थाने जा पहुंचे SSP निरीक्षण में मिली खामियां, एसपी सिटी भी रहे मौजूद...

सिगरा थाने जा पहुंचे SSP निरीक्षण में मिली खामियां, एसपी सिटी भी रहे मौजूद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एसएसपी वाराणसी अमित पाठक वार्षिक निरीक्षण करने शनिवार को सिगरा थाने जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हवालात से लेकर थाने के जीडी का निरीक्षण किया। थाने की साफ-सफाई से लेकर शौचालय तक के विंदुवार निरीक्षण किया। शौचालय में टोटी न होने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर सिगरा आशुतोष ओझा से पूछा आखिर पानी कहा से आता है? आप पाषाण युग मे जी रहे है? इसके साथ ही एसएसपी ने  महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं लिये गये फीडबैक की समीक्षा भी की। उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर विकास चन्द्र त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी चेतगंज भी मौजूद रहे।


 एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि निरीक्षण में कमियां मिली है, जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। अभिलेख अपडेट नहीं है, जरूरी है कि हम जो भी काम करें उसके कागजात अपडेट रखें ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर मदद मिले। एसएसपी ने जोर देते हुए कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र मिल रहे है उसकी फीडबैक जरुरी है, इससे पुलिस और जनता के बीच एक मजबूत सम्बन्ध स्थापित होगा और साथ ही उन्हें हम पर भरोसा बढ़ेगा।