ओवरफ्लो सीवर से सड़क पर भर गया गंदा पानी, टोटो पलटने से दर्शन को आई महिलाएं-बच्चे हुए चोटिल...

ओवरफ्लो सीवर से सड़क पर भर गया गंदा पानी, टोटो पलटने से दर्शन को आई महिलाएं-बच्चे हुए चोटिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीवर ओवरफ्लो के कारण सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। बिना बरसात के ही अस्सी से दुर्गाकुंड की ओर आ रही सड़क पर पानी लगने से एक श्रद्धालुओं से भरी ई-रिक्शा (टोटो) पलट गई। दर्शन को जा रही महिलाएं और बच्चे चोटिल हो गए। हालांकि जल्दबाजी होने से किसी ने भी नाम और पता नहीं बताया और यह कहकर निकल गए की 'जो होना था हो गया' हमें दर्शन करने जाने दीजिए। 

लगा चुके है गुहार कोई सुनता ही नहीं


ई-रिक्शा पलटने पर घटनास्थल पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रामयश मिश्र ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद, नगर निगम और विधायक सौरभ श्रीवास्तव से उन्होंने कई बार शिकायत की। अस्सी से दुर्गाकुंड जाने वाले मार्ग पर एक अरसे से सुबह और शाम के समय सीवर ओवरफ्लो होता है। इससे स्थानीय लोगों को खासी परेशानी होती है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

रामयश मिश्र ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसी स्थिति है। सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए बाहर से आई हुई महिलाएं और बच्चे आखिरकार काशी की क्या छवि लेकर गए होंगे, यह एक विचारणीय सवाल है। उधर, इस संबंध में नगर निगम के भेलूपुर जोन के जोनल अफसर ने कहा कि समस्या का स्थायी समाधान जलकल विभाग की टीम भेज कर कराया जाएगा।