PM का वाराणसी आगमन: एसपीजी ने संभाली कमान, अधिकारियों ने की बैठक, 21 आईपीएस रहेंगे तैनात...

PM का वाराणसी आगमन: एसपीजी ने संभाली कमान, अधिकारियों ने की बैठक, 21 आईपीएस रहेंगे तैनात...


वाराणसी, भदैनी मिरर। लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र काशी 15 जुलाई को आना तय है। उनके आगमन से पहले एसपीजी बनारस पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर ली है। सोमवार को दिनभर प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थलों पर अधिकारियों के हूटर दौड़ते रहे। प्रधानमंत्री के आंतरिक सुरक्षा का कमान जहा एसपीजी संभालेगी वही शहर के चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन और अर्धसैनिक बल की निगहबानी होगी। प्रधानमंत्री पांच स्तरीय अभेद सुरक्षा घेरे होंगे। इसके अलावा सुरक्षा की कमान 21 आईपीएस के कंधों पर होगी। 

प्रधानमंत्री की फ्लीट में शामिल होने वाली गाड़ियां भी सोमवार को पुलिस लाइन में पहुंच गई। पुलिस लाइन में चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गाड़ियों की निगरानी में लगाई गई है। इन गाड़ियों तक पहुंचने पर हर किसी को मनाही है। पुलिसकर्मियों को छोड़ अन्य किसी को भी फ्लीट तक पहुंचने की अनुमति नहीं है। 


पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो, एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल होंगे।


वहीं बाहरी सुरक्षा घेरे में पुलिस और पीएसी जवानों के साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई, डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के रूट पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी। इनकी कमान 21 आईपीएस को सौंपी गई है।


इसके अतिरिक्त 42 एडिशनल एसपी, 65 डिप्टी एसपी, 12 कंपनी पीएसी, 12 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, 5000 से ज्यादा सिपाही, हेड कांस्टेबल, दरोगा व इंस्पेक्टर और 500 से ज्यादा यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। यही नहीं, कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन विभाग की एक टुकड़ी, डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहेगा।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिधर से भी प्रधानमंत्री की फ्लीट गुजरेगी, उस रूट के अंतर्गत पड़ने वाले मकानों और ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस और सेना के जवानों की तैनाती की जाएगी।