बास्केट बाजार का हुआ उद्घाटन, एक ही छत के नीचे मिलेगा सब सामान...

वाराणसी में बास्केट बाजार का उद्घाटन शनिवार को किया गया. अब एक ही छत के नीचे सभी समान आसानी से उपलब्ध है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दारानगर क्षेत्र में बास्केट बाजार का भव्य उद्घाटन अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पुरी ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार पुरी ने बास्केट बाजार के डायरेक्टर प्रशांत चौरसिया को बधाई देते हुआ कहा कि शहर के बीचों बीच बना बास्केट बाजार जनता के लिए काफी सुविधा जनक है। हमे अपने घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को लेने के लिए अलग अलग दुकान पर जाना होता है। लेकिन बास्केट बाजार आपको एक ही छत के नीचे सारा सामान उपलब्ध करा रहा है। काशी स्मार्ट सिटी थी ही अब काशी की हर गली भी स्मार्ट हो रही है। हर व्यापारी से यही कहना है कि ऐसे ही स्मार्ट बाजार बनाये जिससे जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके।

वहीं बास्केट बाजार के डारेक्टर प्रशांत चौरसिया ने कहा कि लोगो को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए इसकी ओपनिंग की गई है। भविष्य में और भी इसी तरह के भव्य स्टोर खोले जाएंगे। जिससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए एवं भविष्य में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को उनके द्वारा खरीदे गए सामानों को उनके घर तक भेजने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वही भविष्य में अन्य स्टोर खुलने से बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।