तिलभांडेश्वर मंदिर से निकली भव्य शिव बारात, श्रृंगी-भृंगी झूमकर नाचे...

तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गई। जिसमें देवी देवताओं समेत घोड़ा, ऊंट, नंदी बैल, सपेरा, मदारी, भूत, पिचास, श्रृंगी-भृंगी सभी बाबा के बाराती बने। 

तिलभांडेश्वर मंदिर से निकली भव्य शिव बारात, श्रृंगी-भृंगी झूमकर नाचे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर देवाधिदेव महादेव की नगरी उल्लास में डूबी हुई है। परंपरानुसार इस अवसर पर शहर भर के शिव मंदिरों से शिव बारात निकाली जाती है। इसी कड़ी में तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गई। जिसमें देवी देवताओं समेत घोड़ा, ऊंट, नंदी बैल, सपेरा, मदारी, भूत, पिचास, श्रृंगी-भृंगी सभी बाबा के बाराती बने। 

बारात पांडेय हवेली, देवनाथपुरा, पांडेयघाट, राजाघाट, नारद घाट, केदारघाट, हरिश्चंद्र घाट, चेतसिंह किला से शिवाला सोनारपुरा, डेवढ़ियाबीर मंदिर होते हुए तिलभांडेश्वर मंदिर पहुंची । इस दौरान शिव बारात में शामिल डमरू दल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही भगवान शिव और काली जी के विभिन्न प्रतिरूप कई तरह के करतब करते हुए चल रहे। रास्ते भर शिवभक्त हरहर महादेव का उद्घोष करते चल रहे थे।.

वहीं शिव बारात समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। हम सभी बाबा की बारात निकालने का साल भर इंतजार करते हैं और हर साल पूरे उल्लास के साथ यह पर्व मनाते हैं। उन्हीने बताया कि बारात में लगभग 35 से 40 झांकियां शामिल थी।