कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक ने दर्ज कराई FIR, अजय राय बोले- दूंगा प्रमाण नहीं तो ले लूंगा संन्यास..!
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बाबतपुर के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक की तहरीर पर कांग्रेस के प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ दर्ज मुकदमें को लेकर शनिवार को उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बाबतपुर के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक की तहरीर पर कांग्रेस के प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ दर्ज मुकदमें को लेकर शनिवार को उन्होंने प्रतिक्रिया दी. अजय राय ने कहा की हमारे पास एक-एक चीज का प्रमाण है. बिना सुबूत के हम कुछ भी नहीं बोलते.
जिम्मेदार बताए कैसे बना एयरपोर्ट?
अजय राय ने कहा की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो मानहानि की बातें कही है मैं इसका सम्मान करता हूं. पहले यह जरा बता दें, एयरपोर्ट को बनवाने वाला, जमीन अधिग्रहित कराने वाला, रास्ता दिलाने वाला कौन है? वह मैं ही हूँ, जिस पर मुकदमा किया गया है. रात-रात भर जागकर लोगों से आग्रह करके, मिन्नतें करके मैंने रास्ता दिलवाया है. किसान अपनी जमीन देना नही चाहते थे, आज इनकी मानहानि हो रही है. ये झूठी बातें सिर्फ सरकार के दवाब में कही जा रही हैं. मेरे ऊपर मुकदमा भी देश के मुखिया के इशारे पर किया जा रहा है. अजय राय को कमजोर बनाया जा रहा है. जल्द ही मैं मीडिया के सामने साक्ष्य पेश करूँगा यदि मैं गलत हुआ तो राजनीति से सन्यास ले लूँगा.
जांच के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
बताते चलें कि 13 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का वाराणसी आगमन था. शाम सात बजे प्रस्थान के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन का कार्यक्रम था. लेकिन किन्ही कारणों से यात्रा निरस्त कर दी गई थी. उसी दिन रात्रि में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुच कर कार्यकर्ताओ संग पूर्व विधायक अजय राय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा उनके विमान को न उतरने की अनुमति देने का आरोप लगाया था. जिस पर शासन-प्रशासन द्वारा जांच बैठाई थी. जांचोपरांत एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 501 व 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस को दिए तहरीर में कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साख को क्षति पहुंचाने और बदनाम करने की साजिश बताया था.