भेदभाव कर रही सरकार: वरिष्ठ सपा नेता विनोद सविता ने कहा नई समाज के साथ हो रहा भेदभाव, पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहती थी सरकार...

भेदभाव कर रही सरकार: वरिष्ठ सपा नेता विनोद सविता ने कहा नई समाज के साथ हो रहा भेदभाव, पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहती थी सरकार...

वाराणसी/भदैनी मिरर। प्रदेश में पिछले चार वर्षों से सत्ताधारी भाजपा सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया। न ही किसी भी प्रकार का रोज़गार युवाओं को मुहैया कराया है। इसके अलावा हमारे युवा भाई जब अपनी मांगों को लेकर लखनऊ गए तो उनके ऊपर सरकार ने लाठियां बरसाई है तो उनके ऊपर मुकदमें लादे हैं। उक्त बातें सविता समाज (नाई समाज) के सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचे समाज के नेता और समाजवादी सरकार में मंत्री रहे विनोद सविता ने सोमवार को अर्दली बाजार स्थित महानगर कार्यलय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाई समाज के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता दिल्ली में आज की महीनों से अपनी मांगों के साथ बैठा है।  कई किसान इस आंदोलन में मर भी गए पर सरकार के पास उनसे बात करने का समय नहीं। कानून अभी लागू भी नहीं हुआ था कृषि का और उसके पहले दो उद्योगपतियों का गोदाम बनकर तैयार हो गया जिससे साफ़ पता चलता है कि ये कानून किसके फायदे का है। 

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने पर लगी है। इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुहीम चलाई। इसके बाद सरकार ने नीट की परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये सरकार कोरोना काल में लोगों को समुचित इलाज नहीं दे पायी जिससे लोगों की मौत हुई। हमारी स्वास्थ्य कमेटी जिसके अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राम गोपाल जी हैं ने सरकार को 6 महीने पहले वेंटिलेटर और ऑक्सीजन को लेकर चेताया था पर सरकार ने उनकी नहीं सुनी। 

इसके साथ ही विनोद सविता ने काशी की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से आप ने विधान परिषद् सदस्य की सीट पर हमारे प्रत्याषियों को जिताया उसके लिया हम सभी आभारी हैं और इससे ज़ाहिर हो गया कि आप के दिल में आज भी सपा के लिए प्यार है और यह आगामी चुनाव में भी जारी रहेगा।