राजनाथ सिंह बोले BJP वादों को पूरा करने वाली पार्टी, सपा सरकार में बढ़ जाती है अराजकता...

Rajnath Singh said the party fulfilling the BJP promises chaos increases in the SP governmentराजनाथ सिंह बोले BJP वादों को पूरा करने वाली पार्टी, सपा सरकार में बढ़ जाती है अराजकता...

राजनाथ सिंह बोले BJP वादों को पूरा करने वाली पार्टी, सपा सरकार में बढ़ जाती है अराजकता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। हमने देश की शांति और सुरक्षा को चुनौती देने वालों के घर में घुस कर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की। हमने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि यह कमजोर भारत नहीं है। बताया कि यह वह मजबूत भारत है जिसकी ओर किसी ने आंख उठाई तो हम बाउंड्री के इस पार और उस पार भी जाकर मार सकते हैं। चीन के साथ लद्दाख में जो गतिरोध चला उसे लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा ने न जाने क्या-क्या बातें कहीं। उक्त बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वाराणसी के कपसेठी स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के मैदान में कही।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सेवापुरी, औराई, भदोही और मिर्जापुर से मेरा एक भावनात्मक नाता है। इन इलाकों में गांव-गांव घूमा हुआ हूं और यहां के लोगों से मेरा नाता दिल का है। सेवापुरी से एनडीए के विधानसभा प्रत्याशी नीलरतन सिंह पटेल उर्फ नीलू को एक्सीडेंट के कारण बैठ कर बोलना पड़ रहा है। वह आप सभी की समस्याओं को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में प्रमुखता से रखेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने 2014, 2017 और 2019 के चुनावों में अपने घोषणा पत्र में जो भी वादा किया था उसे पूरा किया। नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण ही उन पर जनता का विश्वास कम हुआ है। उस कमी को यदि किसी ने दूर करने की कोशिश की है तो वह भाजपा के नेता हैं। भाजपा के नेता जो कहते हैं वह हर हाल में करते हैं।

1951 में किये गए वादे को पूरा किया

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात वर्ष 1951 में कही थी और हमें जब संसद में बहुमत मिला तो हम वह करके दिखाए। हमने वर्ष 1984 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाने की बात कही थी और वह सपना अब साकार हो रहा है। हम सिर्फ सरकार बनाने की राजनीति नहीं करते हैं। हम समाज और देश बनाने की राजनीति करते हैं।


समाजवाद से सपाईयों को कोई लेना देना नहीं

 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा का समाजवाद से कोई लेना-देना ही नहीं है। सपाई कभी बसपा तो कभी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ते हैं। जाति और धर्म आधारित समीकरण देख कर कहते हैं कि हम जीत रहे हैं और फिर मुंह की खाते हैं। क्या कारण है कि जब-जब सपा की सरकार आती है तो गुंडे-बदमाश हावी हो जाते हैं। सरकारी अधिकारियों के साथ खुलेआम बदसलूकी की जाती है। हर जगह अराजकता का बोलबाला हो जाता है। क्या ऐसा अराजक माहौल बनाने वालों के पक्ष में आपका वोट जाना चाहिए?

समाजवादी तो वह होता है जो जनता को भय और भूख से मुक्ति दिलाए। सच्चे अर्थों में PM नरेंद्र मोदी ही समाजवादी है। विकास की पहली जरूरत कानून व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना होता है। उस कसौटी पर CM योगी आदित्यनाथ की सरकार खरी उतरी है और यूपी में गुंडे-माफिया जेल में हैं। काली कमाई से बनी माफियाओं की कोठियां बुलडोजर से ध्वस्त की गई। माफिया के कब्जे वाली उन जगहों पर अब गरीबों के रहने के लिए घर बनेंगे।