BJP में आना चाहते है अखिलेश यादव के कई विधायक वाराणसी में केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, राहुल गांधी को लेकर भी ली चुटकी...

सत्ता से चले गए है... थोड़ा बेचैन है... थोड़ा तिलमिला रहे है... थोड़ा परेशान है, उन्हे लग रहा है की हम न तो सत्ता में है और न ही आ पाएंगे. उक्त जवाब  यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तब दी जब उनसे सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण खत्म करने को लेकर उठाया गया सवाल पूछा गया.

BJP में आना चाहते है अखिलेश यादव के कई विधायक वाराणसी में केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, राहुल गांधी को लेकर भी ली चुटकी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सत्ता से चले गए है... थोड़ा बेचैन है... थोड़ा तिलमिला रहे है... थोड़ा परेशान है, उन्हे लग रहा है की हम न तो सत्ता में है और न ही आ पाएंगे. उक्त जवाब  यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तब दी जब उनसे सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण खत्म करने को लेकर उठाया गया सवाल पूछा गया. डिप्टी सीएम वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह ग्राम्य संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ को परिक्रमा निधि तथा सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिए.

पिछड़ों का नहीं परिवार का करते है भला

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की भाजपा पार्टी और सरकार दोनों के नाते हम यह स्पष्ट कर चुके है की हम बिना पिछड़ों को आरक्षण दिए नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे, इसके लिए सरकार ने आयोग का गठन कर दिया है. सरकार हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.

डिप्टी सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों के नाम पर अपने परिवार का भला करते है, इसलिए वह घड़ियाली आंसू न बहाएं. केशव प्रसाद मौर्या को लेकर अखिलेश यादव के आक्रामक रुख को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की अखिलेश के बयान पर जनता हंसती है. उनकी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी जाने के बाद उन्हें हर दिन स्वप्न आते है. केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा की अखिलेश को अपने विधायक बचाने की जरूरत है बीजेपी के पास उनके विधायकों की एक लंबी लिस्ट है जो बीजेपी में आना चाहते है. हालांकि उन्होंने संख्या पूछने पर कहा की जब उन्हें बीजेपी में शामिल करना होता तो संख्या भी बता देंगे. कहीं ऐसा न हो की उनके सभी विधायक हमारे पास आ जाए और उनके पास केवल सैफई परिवार ही बचे.

कांग्रेस छोड़ो यात्रा ज्यादा हो रही

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है और उनके नेता 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' ज्यादा कर रहे है. उन्होंने कहा की भारत पहले से जुड़ा हुआ है, और सदैव रहेगा. केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा की मैं देखता हूं की उनके ट्वीट पर नवजवान साथी लिखते है की 'तुम मुझे प्रधानमंत्री बना दो, मैं तुम्हे ठंड में टी-शर्ट पहनकर चलना बता दूंगा'.