BJP के मंत्री बेटे ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी: सपा मुखिया अखिलेश ने क्रूरता बताया, मनोज राय धूपचण्डी ने कहा याद आया जलियांवाला कांड...

BJP के मंत्री बेटे ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी: सपा मुखिया अखिलेश ने क्रूरता बताया, मनोज राय धूपचण्डी ने कहा याद आया जलियांवाला कांड...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव यादव के प्रस्तावित लखीमपुर-खीरी यात्रा से पहले झंडा दिखाने हेलीपैड पहुंचे किसानों पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के बेटे अभिषेक मिश्रा 'मोनू' द्वारा किसानों पर कार चढ़ा दिने जाने के बाद किसानों की हुई मौत और हिंसा को लेकर राजनैतिक पार्टियां हमलावर हो गई है। कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए जाने लगे है। राजनैतिक पार्टियों का कहना है कि बीजेपी अहंकार में मदहोश है।  यह घटना होने के तत्काल बाद अखिलेश यादव ने घटना में गम्भीर रुप से घायल किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क से वार्ता की और ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उत्तर प्रदेश दंभी भाजपाईयों का जुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उत्तर प्रदेश में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे और न ही उतर पाएंगे। अखिलेश ने मांग किया कि घायल किसानों के सर्वोत्तम इलाज की सरकार व्यवस्था करें। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें।

वही सपा पार्टी के मीडिया प्रवक्ता मनोज राय धूपचण्डी ने कहा कि यह घटना अंग्रेजी हुकूमत के बर्बरता की याद दिलाती है। जैसे जलियांवाला बाग में आंदोलनकारियों को गोली मारी गई, वैसे ही यह भी घटना की गई। उन्होंने कहा की इस देश में सरहद पर खड़े जवान और देश के किसान को हड़काने की हिम्मत अभी तक किसी ने नहीं की थी, लेकिन बीजेपी के सांसद ने बीते 26 सितंबर को धमकी भरे लहजे में कहा था कि सुधर जाओ, नहीं तो सामना करो, वरना हम सुधार देंगे दो मिनट लगेंगे। यह साफ करता है कि अब यूपी में हुकूमत दंभी हो गई है, सत्ता के नशे में मदहोश नेताओं की क्रूरता का जबाब जनता चुनाव में देगी। मनोज राय धूपचण्डी ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या लखीमपुर-खीरी के अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रमों को लेकर ट्वीट करते है लेकिन घटना के बाबत न ही कुछ बालते है और न ही ट्वीट करते है। उन्होंने कहा कि अब जनता बोलने लगी है 'जिस गाड़ी पर भाजपा का झंडा, उस गाड़ी पर बैठा बीजेपी का गुंडा'।