विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, बोले मृत परिजनों को मिले 25 लाख रुपए मुआवजा, घायल मजदूरों से मिला प्रतिनिधि मंडल...
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रम नियमों का पालन नहीं हो रहा इसलिए यह हादसा हुआ है। इसको लेकर ठेका कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसके साथ ही मृतक परिजनो को 25 लाख का सरकार मुआवजा दे और साथ ही घायलों को पांच लाख रुपये की सहायता दी जाए।
प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत दर्जनों प्राचीन मन्दिरों को ध्वस्त किया गया और जिसका हिंदू धार्मिक संगठनों और आम नागरिकों के विरोध के बावजूद निर्माण किया जा रहा है। जिसमें काम करने के लिए हिंदू मजदूरों का नहीं मिलना साबित करता है कि हिंदू समाज मोदी जी के सनातन धर्म विरोधी राजनीति को समझने लगा है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का ठेका लेने वाली कंपनी को बंगाल के गरीब मुस्लिम मजदूरों से काम कराना पड़ रहा है क्योंकि मोदी जी के इस धर्मविरोधी काम के लिए कोई भी स्थानीय हिंदू मजदूर तैयार नहीं है।
उधर जनपद के कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ नेता अजय राय के नेतृत्व में हादसे में घायल मजदूरों से मिलने शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की पीड़ितों के सर पर पहाड़ टूट पड़ा है। बहुत ही दुःखद और पीड़ादायक घटना है। यह मजदूर तबका है रोज की मेहनत ही इनकी जीविका है ऐसे में मजदूरों को समुचित मुआवजा राशि का मदद सरकार करे।
घायलों से मिलने वालों में- वरिष्ठ नेता अजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव सरिता पटेल, राहुल राजभर, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, राजीव राम, ओ पी राजभर, किशन यादव आदि लोग रहे है।