अखिलेश का BJP पर ट्वीटर हमला- सपा सरकार ने शुरु किया कॉरिडोर का काम, पैदलजीवी बताएं वरुणा स्वच्छता अभियान और मेट्रो का क्या हुआ?

Akhilesh s Twitter attack on BJP SP government started the work of Corridorअखिलेश का BJP पर ट्वीटर हमला- सपा सरकार ने शुरु किया कॉरिडोर का काम, पैदलजीवी बताएं वरुणा स्वच्छता अभियान और मेट्रो का क्या हुआ?

अखिलेश का BJP पर ट्वीटर हमला- सपा सरकार ने शुरु किया कॉरिडोर का काम, पैदलजीवी बताएं वरुणा स्वच्छता अभियान और मेट्रो का क्या हुआ?

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर अखिलेश यादव ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर ट्वीट किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पॉर्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीटर वार करते हुए भाजपा के योगी सरकार से सवाल भी पूछा है। अखिलेश यादव ने लिखा है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी- सपा सरकार में करोड़ो का आवंटन हुआ। सपा सरकार में कॉरिडोर के लिए भवनों का अधिग्रहण शुरु हुआ। मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय हुआ। ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ। 

बता दें, कि अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर आरोप लगाते रहे है कि राज्य की योगी सरकार सपा सरकार में शुरु परियोजनाओं का की लोकार्पण कर रही है।  इसके पहले अखिलेश यादव ने अक्षयवट मंदिर के तोड़ने का वीडिया भी वायरल करते हुए सवाल खड़े किये थे। अखिलेश यादव ने वरुणा के सुंदरीकरण  को लेकर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया था, वह आरोप लगाते है की योगी सरकार आने के बाद वरुणा के कामों को रोक दिया गया।