शिशु अस्थि रोग विशिष्ट मासिक क्लिनिक में 35 बच्चों ने लिया परामर्श, 28 अप्रैल को होगी अगली क्लिनिक, करा लें रजिस्ट्रेशन...

मुंबई के विश्व में ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध पीडियाट्रिक ऑर्थो सर्जन डॉ. तुषार अग्रवाल द्वारा 1 माह के शिशु से लेकर 16 वर्ष तक के 35 बच्चों को विशेषज्ञ परामर्श, उचित व्यायाम, जाँचों एवं सर्जरी की सलाह दी गई.

शिशु अस्थि रोग विशिष्ट मासिक क्लिनिक में 35 बच्चों ने लिया परामर्श, 28 अप्रैल को होगी अगली क्लिनिक, करा लें रजिस्ट्रेशन...

वाराणसी। मुंबई के विश्व में ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध पीडियाट्रिक ऑर्थो सर्जन डॉ. तुषार अग्रवाल द्वारा 1 माह के शिशु से लेकर 16 वर्ष तक के 35 बच्चों को विशेषज्ञ परामर्श, उचित व्यायाम, जाँचों एवं सर्जरी की सलाह दी गई.

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी की ऑक्यूपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ डॉ सौम्याश्री द्वारा बच्चों की स्क्रीनिंग करते हुए मांस-पेशियों की ताकत बढ़ाने और संतुलन बनाते हुए उनके उठने, बैठने, चलने और पकड़ आदि गतिविधियों के व्यावहारिक अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया.

एपेक्स हॉस्पिटल में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की जन्मजात हड्डी की समस्याओं जैसे टेढ़ी रीढ़, टेढ़े पैर, टेढ़े हाथ, हड्डी की विकृति, चलने में असमर्थता, पैरों का छोटा-बड़ा होना आदि हेतु एपेक्स के अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह, डॉ स्वरूप पटेल, डॉ अमित झा, डॉ विष्णु पाणिग्रही की देख रेख में प्रतिदिन बच्चों की फिजिकल स्क्रीनिंग होती है.