मुख्तार को मिट्टी देने को लेकर अफजाल अंसारी और DM के बीच नोकझोक पर अखिलेश ने साधा निशाना, DM की डीओपीटी से हुई शिकायत...
मुख्तार अंसारी को मिट्टी देने के लिए संख्या निर्धारण को लेकर उसके भाई अफजाल अंसारी और जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी के बीच हुए नोकझोक को लेकर विपक्ष हमलावर था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मिट्टी देने के लिए संख्या निर्धारण को लेकर सांसद अफजाल अंसारी और जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी के बीच हुए तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्षियों ने डीएम पर निशाना साधा है. सपा सुप्रीमों ने अपने एक्स पर शायरी के अंदाज में पक्तियां लिखी है. अखिलेश ने लिखा है कि -
नाइंसाफी की हद तो देखो अब तो मिट्टी तक पर ऐतराज है
न भूल तू ये हुक्मरान कयामत तक न हुआ किसी का राज है।।
वहीं, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम गाजीपुर के खिलाफ डीओपीटी को शिकायत भेजी है. कहा है कि मुख्तार अंसारी के जनाजे के समय डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी के कार्य और व्यवहार अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली के नियम 3 के विभिन्न उपनियमों का उल्लंघन है.डीओपीटी के साथ ही अमिताभ ने उसकी शिकायत भारत सरकार तथा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को भी भेजी है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि मृत व्यक्ति की याद में नारे लगाना और अंतिम संस्कार से जुड़ा कोई कार्य करना हमारे देश के संविधान में कहीं से भी निषिद्ध नहीं है और इसके लिए अलग से किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद भी आर्यका अखौरी ने गलत ढंग से अपने पद और अधिकार का धौंस जमा कर लोगों को इन कार्यों से रोका तथा मृत व्यक्ति के भाई के साथ अनुचित ढंग से बातचीत कर माहौल को खराब करने का कार्य किया. यह निश्चित रूप से डीएम के पद की गरिमा के खिलाफ था. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रथमदृष्टया आर्यका अखौरी का यह कार्य सेवा में अनुचित लाभ के लिए किया गया दिखता है. अतः उन्होंने इस संबंध में समुचित विधिक कार्रवाई की मांग की है.