सोनभद्र, आजमगढ़ समेत यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार को मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सोनभद्र, संतकबीर नगर, चंदौली, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, महराजगंज, बागपत, बिजनौर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, देवरिया, गोरखपुर, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
Uttar Pradesh Weather Today : सितंबर के अंत में अक्सर देश में मानसून की विदाई शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र, पहाड़ी क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश में अभी भी भारी बारिश हो रही है. कहीं तेज धूप है तो कहीं मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज कहां होगी बारिश
शुक्रवार को मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सोनभद्र, संतकबीर नगर, चंदौली, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, महराजगंज, बागपत, बिजनौर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, देवरिया, गोरखपुर, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. तराई और पूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. 28 सितंबर को भी ऐसे ही मौसम के बने रहने की उम्मीद है, जबकि 2 अक्टूबर से मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है.