बिहार विधानसभा उपचुनाव: चार सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ मंगलवार को बिहार की भी चार सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव: चार सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ मंगलवार को बिहार की भी चार सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

चुनाव आयोग के अनुसार, 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों - इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज, और तरारी पर उपचुनाव होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

बता दें कि भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के इमामगंज व बेलागंज के विधायक अब सांसद बन चुके हैं, जिसके कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और भाकपा माले के साथ-साथ प्रशांत किशोर की नई पार्टी भी मैदान में उतरने की तैयारी में है. प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि वे इन चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.