नहीं रहे सुशील मोदी: बिहार के पूर्व डिप्टी CM ने दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, खुद दी थी कैंसर की जानकारी...

जटिल बीमारी कैंसर आज भी मौका नहीं देती. पिछले महीने 3 तारीख को सुशील मोदी ने कैंसर होने की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी थी.

नहीं रहे सुशील मोदी: बिहार के पूर्व डिप्टी CM ने दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, खुद दी थी कैंसर की जानकारी...

बिहार, भदैनी मिरर। जटिल बीमारी कैंसर आज भी मौका नहीं देती. पिछले महीने 3 तारीख को सुशील मोदी ने कैंसर होने की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी थी. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. वह सोमवार रात अंतिम सांस ली. उनके निधन से बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. हालांकि वह पिछले छह महीने से सक्रिय राजनीति से दूर थे.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे. हमेशा सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणी करने वाले सुशील मोदी ने 3 अप्रैल को अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि- पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी। उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए। जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!