वाराणसी: तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब रहे पर्यटक को जल पुलिस ने बचाया, जीवन रक्षक बन रही जल पुलिस
जल पुलिस की तत्परता से आज फिर एक अनहोनी टल गई. रविवार को तुलसी घाट पर ही डूब रहे लखनऊ से आए दंपति को जल पुलिस ने बचाया था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जल पुलिस के जवानों की मुस्तैदी से गंगा स्नान कर रहे लोगों के प्राणों की रक्षा हो रही है. सोमवार को भी जल पुलिस के तीन जवानों ने गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में गए दिल्ली से आए एक पर्यटक की जान की रक्षा कर ली. जल पुलिस के मुस्तैदी की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तुलसी घाट पर दिल्ली के पालम इलाके से आए पर्यटक आयुष गुप्ता (32) तुलसी घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे. बाहर से आए पर्यटक नादानी और एडवेंचर के चक्कर मे गहरे पानी मे जाकर दांव पर अपनी जान लगा दिए. चीख पुकार सुन मौके पर मौजूद जल पुलिसकर्मी रामजी साहनी, मनोज साहू और मनीष कुमार ने पानी मे कूदकर आयुष गुप्ता को सकुशल बाहर निकाल लिया.
बता दें, जल पुलिस के इन जवानों ने रविवार को भी तुलसी घाट पर स्नान के दौरान डूब रहे लखनऊ से आए दंपति की रक्षा की थी. जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के नेतृत्व में जल पुलिस की टीम लगातार डूब रहे लोगो का जीवन बचा रही है और पिछले 2 वर्ष में जल पुलिस की सतर्कता से सैकड़ों लोगो को डूबने से बचा लिया गया है.