एडिशनल CP के भेलूपुर थाने के औचक निरीक्षण से हड़कंप: रजिस्टर मेंटेन और साफ-सफाई न होने पर लगी फटकार, HS की संख्या को लेकर भी रहा कन्फ्यूजन...
Surprise inspection by Additional CP's Bhelupur police station stirred up. Reprimand for not maintaining the register and cleanliness, there was confusion about the number of HS. एडिशनल सीपी के औचक निरीक्षण में भेलूपुर थाने में कई खामियां मिली। उन्होंने तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह भी मौजूद रहे।
वाराणसी, भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) मुख्यालय और अपराध सुभाषचन्द्र दुबे ने भेलूपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे थाना परिसर में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने बैरक, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई, कार्यालय का निरीक्षण किया। एडिशनल सीपी के निरीक्षण में खामियां ही खामियां मिली। थाना परिसर में जमे पानी और बाथरुम में जमे काई को देखकर इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे को फटकार लगाई और परिसर को साफ रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए थाना परिसर और पुलिसकर्मियों को संक्रमण मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता है।
हिस्ट्रीशीटरों की संख्या में कंफ्यूजन
निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीपी ने चुनाव से पूर्व जमा कराए जाने वाले असलहों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द असलहे जमा करवाये। जैसे ही उन्होंने इंस्पेक्टर भेलूपुर से हिस्ट्रीशीटरों की संख्या पूछते हुए रजिस्टर पलटने शुरू किए तो रजिस्टर अप टू डेट नहीं मिला, संख्या को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी रही। इंस्पेक्टर का बचाव करते हुए एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने अपने टेबलेट पर चार्ट दिखाया और एडिशनल सीपी को बताया कि भेलूपुर में 82 हिस्ट्रीशीटर है।
शिकायतों पर फीडबैक न होने से नाराज
एडिशनल सीपी सुभाष चन्द्र दुबे निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस कमरे में पहुंचे जहां कोई भी पुकिसकर्मी मौजूद नहीं रहा। उसके बाद वह महिला हेल्पडेस्क पर गए, जहां शिकायती रजिस्टर पलटना शुरु किया तो महिला शिकायतकर्ताओं से दुबारा पुलिस द्वारा फीडबैक न लिए जाने से नाराज हो गए। एडिशनल सीपी ने कहा कि महिला सुरक्षा शासन की प्राथमिकता होने के बाबजूद इतनी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। एडिशनल सीपी ने एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह को निर्देशित किया कि इस मुद्दे पर तत्काल इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगें।
चुनाव तैयारियों में हुए पास
एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे ने जैसे ही चुनाव रजिस्टर खोलकर इंस्पेक्टर भेलूपुर से पूछने लगे, प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे ने एक-एक कर सभी के जवाब देते गए। चुनाव को लेकर इंस्पेक्टर की तैयारी पर एडिशनल सीपी खुश भी हुए। साथ ही हिदायद दी कि थानों में बैठकर निरोधात्मक कार्रवाई न करें। निरोधात्मक कार्रवाई में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं अपवाद होंगे। यदि किसी भी दशा में लापरवाही मिलेगी तो विभागीय कार्रवाई के लिए सभी तैयार रहे।