कैनवास पर उकेरे जा रहे रामायण के विविध प्रसंग, गुरुधाम मंदिर में 3 दिवसीय कला शिविर का आयोजन...

कैनवास पर उकेरे जा रहे रामायण के विविध प्रसंग, गुरुधाम मंदिर में 3 दिवसीय कला शिविर का आयोजन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित रामायण कॉन्क्लेव के तहत बुधवार को गुरुधाम मंदिर में तीन दिवसीय कला शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री राम के जन्म पर भगवान शंकर ज्योतिषी बनकर आये हैं, कागभुशुण्डि उनके शिष्य बने हैं, शिवजी पार्वतीजी को कथा सुना रहे हैं, हिमालय पर्वत पर शंकरजी सती के साथ त्रेता युग में, भगवान शिव काशी में मरने वाले को राम नाम सुनाते हैं, भगवान शिव की 1000 वर्षों तक नित्य तपस्या राम जी के दिव्य स्वरूप का दर्शन पाने के लिए,  तुलसीदास जी मानस लिख रहे हैं, राम जी द्वारा शिव की पूजा, शिवजी राम की पूजा कर रहे हैं, शिव जी और राम जी परस्पर गले मिल रहे हैं, शिवजी औघड़ स्वरूप में तपस्यारत, श्रीराम जी के विवाह में शंकर जी, रामजी के दरबार में शिव उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और प्रार्थना कर रहे हैं, भगवान राम द्वारा रामेश्वर में शिवलिंग की स्थापना आदि विषयों पर चित्र  बनाकर प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।  शिविर के समन्वयक डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के ललित कला विभाग के अध्यापक डॉ अवधेश मिश्र ने बताया कि यथार्थ और आधुनिक कला प्रवृत्तियों पर आधारित बनाये जाने वाले ये चित्र विभिन्न शैली में कार्य करने में दक्ष युवा कलाकारों द्वारा बनाये जा रहे हैं। जो काशी के उपरान्त अयोध्या का आकर्षण होंगे।

इस दौरान अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक एवं प्रख्यात इतिहासकार डॉ लवकुश द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर में 7 फीट चौड़े और 125 फीट लंबे कैनवस पर रामायण के विविध विषयों को एक साथ जोड़ते हुए चित्रण किया जा रहा है। आगामी 22 अक्टूबर को रामायण कॉन्क्लेव के अंतर्गत सिगरा स्थित रुद्राक्ष ऑडिटोरियम में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद यह विशाल चित्र दीपोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बनते हुए अयोध्या शोध संस्थान में कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ सुरक्षित रहेगा। इस शिविर के अंतर्गत कक्षा 3 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को इन्हीं विषयों पर कार्य करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है जिन्हें न कि वरिष्ठ और युवा कलाकारों के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा बल्कि वे एक बहुत बड़े मंच पर कार्य करने और अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर पाएंगे। यह काशी के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। 

शिविर में इस शिविर में सुमित कुमार, अलीगढ़, सुरेश कुमार सौरभ, वाराणसी, निखिलेश प्रजापति, वाराणसी, आकाश गुप्ता, मऊ, शालिनी कश्यप, वाराणसी, युगेश रवि, गाजीपुर, सीमा गुप्ता, मऊ, राजीवलोचन साहू, वाराणसी, मुन्नू प्रसाद, मऊ, आजाद, मऊ, प्रियतम कुमार आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है।