गुरुवार को 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का कबीरचौरा हॅास्पिटल में बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानें पूरी डिटेल
जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड गुरुवार को सुबह 10 बजे से एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा में बनाया जायेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड गुरुवार को सुबह 10 बजे से एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, कबीर चौरा में बनाया जायेगा. इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकेंगे.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अपने साथ आधार कार्ड के साथ वही मोबाइल नंबर लाना होगा, जो आधार कार्ड से लिंक हो, जिससे ओटीपी के माध्यम से उनका कार्ड वेरीफाई किया जा सके. ई-केवाईसी कर उन्हें तत्काल आयुष्मान कार्ड दिया जा सके. उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा दी गयी.
उन्होंने बताया कि ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा आयुष्मान मित्र व जनसेवा केंद्र, पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक से या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.