IMS का स्वास्थ्य मेला: 500 से ज्यादा मरीजों ने आज उठाया लाभ, कल भी आप ले सकते है स्वास्थ्य संबंधी परामर्श...

चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) के वार्षिकोत्सव पर बीएचयू में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में 500 से ज्यादा मरीजों ने लाभ उठाया.

IMS का स्वास्थ्य मेला: 500 से ज्यादा मरीजों ने आज उठाया लाभ, कल भी आप ले सकते है स्वास्थ्य संबंधी परामर्श...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) के वार्षिकोत्सव के उपलब्ध पर आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का गुरुवार सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वी.के. शुक्ल ने उद्घाटन किया. जिसमें तीनों संकाय एवं नर्सिंग कॉलेज के कुल 70 स्टॉल लगाए गए है.

आहार और व्यायाम पर दी गई जानकारी

मेले में जनता को संतुलित आहार और व्यायाम पर जानकारी दी गई. लोगों में बढ़ती बीमारियों को लेकर सजग रहने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी जा रही थी. वहीं आहार की जानकारी देते हुए हरी सब्जी, प्रोटीन और विटामिन की चीजों को अपने आहार में शामिल करने की बात कही है. 
बालरोग विभाग द्वारा शिशुओ की चिकित्सा, हर्बल औषधी, स्तन्य परिक्षण, आहार विहार से संबंधित प्रश्नोत्तरी आदि द्वारा इलाज एवं परामर्श दिया जा रहा है.
मानसिक रोग विभाग द्वारा मायग्रेन, बेचैनी, पागलपन तथा जनरल मेडिसिन द्वारा ब्लड प्रेसर, सुगर, डेंगू, मलेरिया, कोविड आदि से संबंधित रोगों के विषय में बताया जा रहा है. सर्जरी विभाग द्वारा कैंसर, नाक कान गला विभाग द्वारा आख  एवं मुख के  रोगों का परीक्षण किया जा रहा है. प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा सामान्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है

पहले दिन मेले में लगभग 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देते हुए चिकित्सकीय सलाह ली. यह स्वास्थ्य मेला 14 अक्टूबर को भी लगाया जाएगा.