UP किसान सभा ने विभिन्न मांगो को लेकर राजतलाब तहसील पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

उत्तर प्रदेश किसान सभा की वाराणसी इकाई ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर राजातालाब तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया।

UP किसान सभा ने विभिन्न मांगो को लेकर राजतलाब तहसील पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश किसान सभा की वाराणसी इकाई ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर राजातालाब तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। लाल बहादुर सिंह की अध्यक्षता में निकाले गए जुलूस में किसानों, छोटे दुकानदारों और नौजवानों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आवाज उठाई गई। सभा ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र

प्रदर्शन के बाद किसान सभा ने राष्ट्रपति के नाम 9 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी राजातालाब, श्री साइ आश्रित शाखमुरी को सौंपा। सभा का संचालन जिला सचिव श्यामलाल सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शिवशंकर शास्त्री ने दिया।

प्रमुख मांगे:

महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाई जाए।
छोटे दुकानदारों और किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए।
बढ़ते भ्रष्टाचार को रोका जाए।
युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं।
किसानों को फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जाए।

इस प्रदर्शन में नंदा राम शास्त्री, श्यामबली पटेल, डॉ. शिवशंकर शास्त्री, श्यामधनी राम, लक्ष्मण प्रजापति, शिव शंकर पटेल, रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार, हरिनाथ प्रसाद, और रामबाबू प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।