गिरधर मालवीय के निधन पर मालवीय गंगाशोध केंद्र ने मनाया शोक, अर्पित की श्रद्धांजलि

महामना मालवीय गंगाशोध केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गंगामित्रों द्वारा विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मालवीय के पौत्र व बीएचयू के कुलाधिपति गिरधर मालवीय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

गिरधर मालवीय के निधन पर मालवीय गंगाशोध केंद्र ने मनाया शोक, अर्पित की श्रद्धांजलि

वाराणसी। महामना मालवीय गंगाशोध केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गंगामित्रों द्वारा विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मालवीय के पौत्र व बीएचयू के कुलाधिपति गिरधर मालवीय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

बीएचयू के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय जी गंगा के प्रति अपनी असीम श्रद्धा रखते थे गंगा स्वच्छता एवं अविरलता को लेकर उन्होंने अंग्रेजों के साथ एक समझौता भी किया था। उन्हीं के कदमों पर चलते हुये उनके पौत्र एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस गिरधर मालवीय जी भी गंगा के प्रति अपार श्रद्धा रखते थे। 

उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रति श्रद्धापूवर्क अपनी जिम्मेदारी पूरा करते थे। विगत दो दिन पहले ही वे हमलोगों के बीच से स्वर्गलोक को पधार गये। मालवीय जी के नाम से बना महामना मालवीय गंगा शोधकेन्द्र में सभी गंगामित्रों ने गिरधर मालवीय के प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुये उन्हें अपने नम आंखो से श्रद्धांजलि दी एवं साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा के शांति के लिए 1 मिनट का मौन भी रखा। 

शोकसभा में गंगामित्र कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार पटेल के साथ संदीप राजभर, बीनू पटेल, आंचल, स्नेहा, कुमारी शीनू, रूबी गुप्ता, राधा मौर्य, धर्मेन्द्र राय, टीपू सुल्तान आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया।