मनमाना वसूली के खिलाफ ई- रिक्शा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन, अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में मनमाने ढंग से वाहन स्टैंडों से हो रही वसूली के खिलाफ बुधवार को न्यू जनता ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक ट्रेड यूनियन ने मोर्चा खोल दिया। अवैध वसूली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संगठन के लोगों ने अपर नगर आयुक्त से जाकर मिले और अपना मांग पत्र सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि सारे नियम कानून को ताख पर रखकर फर्जी ढंग से नगर निगम के कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ के लिए औने-पौने दाम पर ठेका देकर लूट खसोट मचाये हुए है। ऑटो रिक्शे के नाम पर नगर निगम द्वारा 10 रुपये वसूली होती लेकिन उसके जगह दोगुने 20 रुपए की वसूली की जा रही है।
वहीं इस संदर्भ में अपर नगर आयुक्त देवीदयाल वर्मा ने कहा है कि ई रिक्शा चालकों ने बताया कि जो महानगर ऑटो स्टैंड का ठेका नगर निगम द्वारा उठाया गया है। वहां ऑटो स्टैंड वाले उन्हें जगह जगह खड़ा कर देते हैंथ इसके अलावा पुलिस के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई भी व्यक्ति अगर ऑटो चालकों को परेशान करेगा और अधिक वसूली करेगा तो उसपर कार्रवाई भी होगी। बात संज्ञान में आई है इसकी जांच भी होगी।
संगठन के लोगों ने कहा कि शहर में कही पार्किंग स्थल नहीं है, चौराहों पर दौड़ा-दौड़ा कर वसूली की जा रही है। जिससे नगर-निगम की छवि खराब हो रही है। यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान जुबेर खान बागी, आदित्य, अनिल गुप्ता, हरेन्द्र गिरी, श्यामसुन्दर, दिनेश, मुमताज, विजय, रोशन, अखिलेख, पप्पू, रवि, अजय, कृष्ण, रामानन्द, अशोक सिंह, हरिदास, जावेद, पप्पू जितेन्द्र, दशरथ, सन्तोष, राजेन्द्र, तनमन, किशन, रामऔतार, दयाशंकर सिंह, धनन्जय, संजय, अमन, शिवकुमार, कंचन जयसवाल, सुनिल गुप्ता, अजय मौजूद रहे।